जौनपुर(खुटहन ), संवाददाता : स्थानीय थाना क्षेत्र के सुइथाखुर्द स्थित मड़ैया गांव निवासी राम मगन पाल पुत्र राम लखन बुजुर्ग और असहाय अवस्था में अपना जीवन यापन करते हैं। आरोप है कि सात मार्च दिन बृहस्पतिवार को शाम चार बजे वह गाय का दूध निकाल रहे थे।इसी बीच उनके पोते सौरभ पाल,ऋषभ पाल पुत्रगण विनोद पाल, और अनीता देवी पत्नी विनोद पाल मिलकर अचानक प्रार्थी के पास पहुंच गए और भद्दी – भद्दी गलियां देते हुए लात घुसो, डंडों से उनकी पिटाई कर दिया।
वृद्ध के चिल्लाने पर पास पड़ोस के लोगों ने दौड़ कर किसी तरह उनकी जान बचाई। राम मगन पाल द्वारा खुटहन थाने पर तहरीर दी गई है । घायल वृद्ध का उपचार खुटहन स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
