मऊ, संवाददाता : रविवार को सीओ सिटी मऊ अंजनी कुमार पांडे ने जनपद के थाना कोतवाली में व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत जनपद के तमाम व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान सीओ सिटी मऊ अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसी कैमरा लगाने और निर्भीकतापूर्ण व्यापार करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ सतर्कतापूर्ण ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना होने का आश्वासन भी दिया।