नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज में दमदार वापसी किया है। ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने इण्डिया को 4 रनो से हरा दिया। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमेन पॉवेल बोले की जीतने का अनुभव अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो रिसोर्स थे, उनका अच्छा सदुपयोग किया।
इण्डिया पहले ही टेस्ट और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाई है, लेकिन कैरेबियाई टीम ने पहले टी20 मैच में इण्डिया को हराकर जोरदार वापसी किया है। जीतने के बाद कप्तान रोवमेन पॉवेल बोले , “इस तरह से सीरीज के पहले मैच को जीतना एक अच्छा अनुभव है। जब हमने इंडियन गेंदबाजों को देखा तो ऐसा लगा कि हमारे पास एक स्पिनर कम है, लेकिन हमारे पास जो भी रिसोर्स थे, हममें उसका अच्छा सदुपयोग किया था।”
रोवमेन पॉवेल ने कहा, “मुझे लगता है कि इस सीरीज का परिणाम इस बात से तय होगा कि हमारे बल्लेबाज मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों को कैसा खेलते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन था। पावरप्ले में बल्लेबाज रन बना सकते थे, लेकिन बीच के ओवर में पिच धीमी हो जाती है। होल्डर ने जिस तरीके से गेंदबाजी की, वह शानदार था। उन्होंने ही हम सब से कहा था कि धीमी गेंदें डाली जाए।”