REPUBLIC SAMACHAR || VISHESH SHUKLA, कल से शुरू हो रही है, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज, जो कि वर्ल्डकप 2023 से पहले इंडिया की आखिरी वन डे सीरीज होने वाली है। दोनो टीमों के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इसके बाद दोनों ही टीमों को सीधा वर्ल्डकप वार्मअप मैचेज खेलने हैं। भारत हाल ही में श्रीलंका में हुए एशिया कप को जीतकर आई है, जिसमे भारत ने अपनी गलतियों में काफी सुधार किया है।
शुरुआती 2 मुकाबलों में केएल राहुल कप्तान रहेंगे
एशिया कप खेलकर भारतीय टीम लौट रही है, जिसके चलते मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है, कि जो खिलाड़ी लंबे समय से मैचेज खेलते हुए आ रहे है, उन सभी खिलाड़ियों को शुरुआती 2 वनडे में विश्राम दिया जायेगा जिसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या शामिल है, और इसकी कारण से इस सीरीज में केएल राहुल को कप्तान और रवींद्र जडेजा को उप कप्तान घोषित किया गया है।
श्रेयस, अश्विन और सूर्यकुमार पर होंगी निगाहें
पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर है, वही रविचंद्रन अश्विन को वनडे क्रिकेट में मौका नहीं मिल पा रहा था, और वह सिर्फ टेस्ट मैच खेल रहे थे। सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अभी तक वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं किया है, जिसके चलते अब उन पर सवाल उठ रहे हैं कि वह वनडे क्रिकेट खेलने लायक है या नहीं तो यह देखना दिलचस्प होगा, कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कैसा रहता है।
बैटिंग ऑर्डर में हो सकते है काफी बदलाव
श्रेयस अय्यर का कल खेलना संदिग्ध है क्योंकि बीसीसीआई ने अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नही दिया है और ऐसे में कहना मुश्किल है कि 4 नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा वहीं ओपनिंग कॉम्बिनेशन भी देखना दिलचस्प रहेगा। और विराट कोहली को गैर मौजूदगी में 3 नंबर पर कौन खेलेगा ये भी एक बड़ा सवाल रहेगा।