नई दिल्ली, एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता भारत ही नहीं पूरे विश्व में लगातार बढ़ रही है। एक्स पर पीएम मोदी को फालो करने वालों की संख्या रविवार को 10 करोड़ के पार कर गई। पिछले तीन सालो में उनके तीन करोड़ फॉलोअर बढ़े हैं।
वह पहले से ही विश्व स्तर पर इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले शासनाध्यक्ष है। पीएम मोदी ने पोस्ट किया, ‘एक्स पर 100 मिलियन! इस जीवंत माध्यम पर आकर खुश हूं और बहस, चर्चा लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं।’
किसी को नहीं किया ब्लॉक
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2009 में एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से लोग जानते थे ) से जुड़ने के बाद से नरेंद्र मोदी ने लगातार इसका उपयोग रचनात्मक कार्यो के लिए किया है। नरेंद्र मोदी ने कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया। नरेंद्र मोदी विश्व के दूसरे शासनाध्यक्षों से कई गुना आगे निकल हैं।
किसके कितने हैं फॉलोअर ?
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के तीन करोड़ 81 लाख, तुर्किये के राष्ट्रपति रीसेप तैयप एर्दोगन के दो करोड़ 15 लाख फॉलोअर हैं। पोप फ्रांसिस के एक करोड़ 85 लाख, दुबई के शासक शेख मोहम्मद के एक करोड़ 12 लाख, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के 65 लाख, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के 24 लाख फॉलोअर हैं।
