ऋषिकेश; संवाददाता : यमकेश्वर ब्लॉक के करीब 51 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी प्रभावित है। करीब एक महीने से कनेक्टिविटी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण अपनों से मोबाइल पर बात नहीं कर पा रहे हैं। सिग्नल के संपर्क में आने के लिए ग्रामीणों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाना पड़ रहा है। लगातार शिकायत के बाद संचार कंपनियां मोबाइल टॉवर की स्थिति नहीं सुधार पा रहे हैं।
यमकेश्वर ब्लॉक के गांवों में डिजिटल इंडिया का सपना अभी अधूरा है। क्षेत्र के पैय्यां, बुकंडी, दिउली, बिंजाखेत, पोखरखाल, बासबा, पातली, बिनक, खेड़ा, तुंगखाल, कुलेथ, तिलधारखाल, तालघाटी, त्याड़ों घाटी, गुजराड़ी, पंडयाली, दिवोगी, उड्डा, तिमली, ग्वलडा, कंडरा, जुलेड़ी, सुरेधार, बडोली आदि गांवों में मोबाइल नेटवर्क ठप है। स्थानीय निवासी यशपाल असवाल, दीपक कपरुवाण, प्रदीप बडोला, शौर्य कपरुवाण ने बताया कि इलाके में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं।
मोबाइल के सिग्नल न आने से वह मोबाइल शोपीस बन गए हैं। उन्होंने बताया कि सिग्नल न आने की शिकायत संबंधित प्राइवेट कंपनियों के उपभोक्ता अधिकारी से की चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। लोग अपनों से बात नहीं कर पा रहे हैं। इमरजेंसी होने पर लोगों को ऊंचाई वाली जगहों पर सिग्नल देखना पड़ता है।
गुरजीत, इंफ्रा लीड जियो मोबाइल ऋषिकेश क्षेत्र ने बताया कि यमकेश्वर ब्लॉक के कई गांवों में मोबाइल सिग्नल नहीं आने की शिकायतें मिल रही हैं। जल्द ही मौके पर इंजीनियरों को भेजकर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।