नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : 13 अगस्त को 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2024 के आयोजन से पहले एक भव्य समारोह ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में हुआ, जिसमें रानी मुखर्जी ने मशहूर फिल्म निर्माता स्वर्गीय यश चोपड़ा के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट लॉन्च किया।
रानी मुखर्जी ने अपनी उत्साह और ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस तरह के महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनक सम्मानित महसूस कर रही हूँ।
भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न से पहले हुए इस खास इवेंट में रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संसद में दिए भाषण से दिल जीते लिये थे। यश चोपड़ा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) के पहले संरक्षक भी थे। फिल्म समारोह 15 अगस्त से शुरू होने वाला और 25 अगस्त को समाप्त हो जायेगा।
रानी मुखर्जी ने मनायी ख़ुशी
रानी मुखर्जी ने इस ऐतिहासिक अवसर पर बोली , “ये न केवल यश चोपड़ा और वाईआरएफ की दुनिया भर में पॉप संस्कृति को आकार देने की समृद्ध और प्रभावशाली 50 वर्ष पुरानी विरासत का जश्न है, जबकी भारतीय फिल्म उद्योग का भी जश्न है, जिसने सिनेमा की शक्ति के माध्यम से अनगिनत लोगों का मनोरंजन किया है।
मुझे इस महोत्सव को वर्ष दर वर्ष मजबूत होते हुए और भारत और ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक दिमागों को जोड़ने वाले पुल के रूप में कार्य करते हुए देखकर गर्व होता है।”