नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 26 दिसबंर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज से पहले ही भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर का कहना है कि जायसवाल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के दौरान ज्यादा प्रेशर में नहीं आना चाहिए।
भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से खेलेगा , जिसका पहला मैच 26 दिसंबर, मंगलवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। जायसवाल संभवतः कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के सफल दौरे के बाद यशस्वी जायसवाल के दक्षिण अफ्रीका जाने के बारे में पूछा गया। इस पर गौतम गंभीर ने जवाब दिया।
साउथ अफ्रीका में मिलेगी चुनौती
वेस्टइंडीज से साउथ अफ्रीका में चुनौती मिलेगी। यहां, जब आप कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन,लुंगी एनगिडी या नांद्रे बर्गर को खेलेंगे, तो उछाल का सामना करना पड़ सकता है। यशस्वी जायसवाल फ्रंट और बैकफुट दोनों अच्छा खेलते हैं, लेकिन यह एक बहुत ही अलग चुनौती होगी। मेरा कहना है कि वह इस अनुभव के साथ बेहतर हो जाएंगे। बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए , कि एक युवा खिलाड़ी आएगा और शतक बनाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू
इस वर्ष जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में जायसवाल ने तीन पारियों में 88.67 रन की शानदार औसत से 266 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए अपनी पहली पारी में 171 रनो की पारी खेली थी।