लखनऊ,ब्यूरो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। यूपी सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी उपलब्त्रिमंडल ने 2×800 मेगावाट ओबरा ‘द’ तापीय परियोजना की स्थापना एनटीपीसी और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के 50:50 अंशधारिता के संयुक्त उद्यम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा से कराये जाने एवं परियोजना लागत 17,985.27 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त मां विन्ध्यवासिनी देवी कॉरिडोर के विस्तार/सौन्दर्यीकरण परियोजना के अन्तर्गत जन सुविधाओं के निर्माण स्थल पर पड़ने वाली अतिरिक्त भूमि पर पूर्वनिर्मित भवनों के ध्वस्तीकरण व मलबा निस्तारण कार्य हेतु कुल 63.05 लाख रुपये खर्च किए जाने के प्रस्ताव को मंत्रि मंडल की स्वीकृति मिल चुकी है।