इस्लामाबाद, एजेंसी : पाकिस्तान में युवा मतदाताओं की संख्या 2018 में 4.6 करोड़ से वृद्धि होकर 5.6 करोड़ हो गए है। इन युवा मतदाताओं के आने वाले आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। पाकिस्तान में कुल मतदाताओं की संख्या 12.8 करोड़ है। इनमें युवा मतदाता 5.6 करोड़ के साथ 44.22 प्रतिशत है। जबकि 2018 में युवा मतदाता कुल मतदाताओं की तुलना में 43.82 प्रतिशत थे।
समाचार पत्र डॉन ने विश्लेषकों के हवाले से कहा कि बड़ी संख्या में युवा मतदाता इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। चुनाव के दिन मतदान करने वाले युवा मतदाता चुनावी परिदृश्य को बदल सकते है। पंजाब प्रांत में युवा मतदाताओं की संख्या 3.1 करोड़, खैबर पख्तूख्वा में 1.07 करोड़, सिंध में 1.1 करोड़, और बलूचिस्तान में 23 लाख युवा मतदाता हैं।