शामली,संवाददाता : यूपी में स्थित शामली के कसबे का एक युवक प्रेमिका से शादी होने की मन्नत पूरी होने पर शुक्रवार को हरिद्वार से लेटकर गंगाजल लेकर पहुंचा। उसके साथ उसका साला और दूसरे लोग भी थे। युवक का कई जगहों पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ हुआ है।
मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित गांव अहमदगढ़ निवासी राहुल पुत्र राजू पंजाब में रेस्टोरेंट में कुकिंग का कार्य करता है। जिसका पास के गांव खेड़ी निवासी युवती के साथ करीब दो वर्ष पहले प्रेम शुरू हो गया।
प्रेमिका से शादी को लेकर राहुल ने भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि अगर उसकी शादी हो गयी तो वह लेटकर हरिद्वार से गंगाजल जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करेगा। राहुल की उसकी प्रेमिका से डेढ़ साल पूर्व ही शादी हो गई। यही नहीं, दोनों के परिजनों ने स्वीकार करते हुए दोनों की शादी कराई। दोनों पक्ष भी शादी से पूरी तरह से खुश हैं।
राहुल अपने साले सहवाग के साथ हरिद्वार पहुंचा और सात जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल उठाया और यात्रा शुरू की। बुधवार को राहुल और सहवाग के शामली पहुंचने पर उनके साथी इंद्रजीत, राधे, बृजमोहन ने भी दोनों का सहयोग करते हुए शामली से मेरठ करनाल रोड पर उनके साथ गांव तक मनोबल बढ़ाया। राहुल के प्रेमिका के प्रति प्यार को देख मामला मेरठ में चर्चा का विषय बना है। परिवार वालो का कहना है कि शादी से सभी लोग खुश है। उनकी कामना है कि बीटा बहु में जिंदगीभर प्यार बना रहे।