नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : भारतीय धारावाहिकों में जब भी ‘दादी’ या ‘नानी’ के किरदारों की बात की जाती है तो उसमें जरीना रोशन का नाम जरूर लिया जाता है। ‘इंदु दादी’ की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली जरीना रोशन ने धारावाहिकों में कई तरह के किरदार निभाए थे। हालांकि, अभिनेत्री को दर्शकों के बीच पहचान टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली। अभिनेत्री लंबे समय तक इन धारावाहिकों का हिस्सा बनी रहीं और दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं। आज जरीना रोशन खान की पुण्यतिथि है। आइए इस खास मौके पर अभिनेत्री की जिंदगी और करियर के दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं…
घर-घर बनाई अलग पहचान
जब भी टीवी धारावाहिकों का जिक्र होता है, तो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में चर्चा जरूर होती है। इन्हीं दोनों चर्चित सीरियल्स का हिस्सा जरीना रोशन खान भी थीं। उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ में इंदु ‘सूरी’ का किरदार निभाया था, जो कि एक हंसमुख और समझदार किस्म का किरदार था। वहीं वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी जरीना ऱोशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
शो के नाम से हुई थीं मशहूर
दोनों ही सीरियल में उनके किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आए थे। वह कुछ ही समय में घर- घर एक जाना-माना नाम बन गई थीं। दर्शक अभिनेत्री को उनके नाम से ज्यादा उनके सीरियल वाले नाम से ज्यादा पहचानने लगे थे, जो कि हर कलाकार का सपना होता है।
आज भी टीवी की दुनिया में होती है तारीफ
जरीना रोशन खान जितनी अच्छी अभिनेत्री थीं, उतनी ही अच्छी इंसान भी थीं। वह अपने सह-कलाकारों की पसंदीदा हुआ करती थीं। यही कारण है कि सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के कलाकारों ने अभिनेत्री के निधन पर उन्हें खास तौर पर श्रद्धांजलि दी थी । इसी सीरियल के मेल लीड शबीर अहलूवालिया भी उनकी डेथ की बात सुनकर बहुत गमगीन हुए थे। दरअसल, यह दोनों ही कलाकार जरीना खान को बहुत प्यार करते थे और सेट पर उनके साथ बहुत खुशनूमा वक्त बिताते थे। इसी तरह उनके दूसरे सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कलाकार भी उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं और उन्हें एक मंझी हुए कलाकार मनाते थे।