नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर कई भाइयों की जोड़ी देखने को मिली हैं। इरफान-यूसुफ, हार्दिक-क्रुणाल, इयान-ग्रेग चैपल, मार्क-स्टीव वॉ, कामरान-उमर अकमल और सैम करन- टॉम करन इनमें से एक हैं। सैम करन और टॉम करन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। उनके पिता केविन करन जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलते थे।
बेन करन भी इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार
अब सैम करन और टॉम करन का भाई बेन करन भी इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार है। हालांकि, वह इंग्लैंड की ओर से नहीं बल्कि जिम्बाब्वे की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बेन करन को जिम्बाब्वे टीम में मौका दिया गया है। बेन करन का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।
वनडे और टी20 टीम का हुआ एलान
सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान किया गया। इस टीम में बेन करन के अलावा जिम्बाब्वे के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी को भी पहली बार अवसर मिला है।
18 वर्ष के न्यूमैन न्यामहुरी ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था। वह जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। न्यामहुरी को वनडे के साथ ही टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 दिसंबर, हरारे
दूसरा टी20: 13 दिसंबर, हरारे
तीसरा टी20: 14 दिसंबर, हरारे
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 17 दिसंबर, हरारे
दूसरा वनडे: 19 दिसंबर, हरारे
तीसरा वनडे: 21 दिसंबर, हरारे