नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : कंगना रनोट और करण जौहर के बीच जंग लगातार तेज होती जा रही है। करण जौहर के जवाब के बाद अबफिर से कंगना ने फिर से पलटवार जवाब दिया है। बॉलीवुड की अभिनेत्री ने ताना मारते हुए कहा कि मेरे कारन से तुम्हारी हिंदी में सुधार हो गई अब आगे-आगे देखो होता है क्या…
करण जौहर पर जमकर बरसीं कंगना रनोट
पिछले हफ्ते कंगना रनोट ने करण जौहर पर जमकर हमला बोला, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें करण जौहर पर प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया गया था । कंगना रनोट ने वीडियो शेयर करते हुए करण को चाचा चौधरी कहा था जो दूसरे लोगो के करियर खत्म कर रहा है
अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और नोट शेयर किया है। जिसमें कंगना ने लिखा, “एक समय था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वाले लोगो के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे बेइज्जत और बुली करता था क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकती थी…आज इनकी हिंदी बोलते देखकर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधरी है आगे आगे देखो होता है क्या क्या
सुधरता है।
कुछ दिनों पहले ही करण जौहर ने अपने ऊपर लगे इल्जाम के जवाब में इंस्टा स्टोरीज में एक कविता शेयर किया । जिसमें लिखा था, “लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ के बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं।
ये हंगामा तब शुरू हुआ जब एक इवेंट में करण ने माना था कि रब ने बना दी जोड़ी में उन्होंने आदित्या चोपड़ा को मना किया था कि वो अनुष्का शर्मा को फिल्म में लॉन्च ना करें। उन्होंने कहा मैं अनुष्का की जगह सोनम को लेने का सुझाव दिया था। मैं तो अनुष्का शर्मा का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म करने की फिराक में था।