लखनऊ, डॉ.जितेद्र बाजपेयी : श्री 1008 तीर्थंकर महावीर स्वामी 2550 का निर्माण महोत्सव समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आदीश कुमार जैन सर्राफ ने बताया कि निर्वाण महोत्सव समिति का गठन उद्देश्य भगवान महावीर के अहिंसा के सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाना है। विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन एवं शाकाहार प्रदर्शनी के माध्यम से शाकाहार का प्रचार प्रचार एवं धार्मिक आयोजन करवाना रहेगा इस समिति के पहले कार्यक्रम की शुरुआत क्षमा वाणी के साथ हो रही है, जिसमें आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में एक सामूहिक क्षमा वाणी पर्व 15 अक्टूबर दिन रविवार दोपहर 2:00 बजे सीएमएस ऑडिटोरियम में सभी धर्म के समाज के साथ बहुत धूमधाम से बड़े रूप में मनाया जाएगा। क्षमा वाणी पर लोगों के क्षमा करने का दिन मनाया जाता है, इस दिन सभी लोग एक दूसरे से क्षमा मांगते हैं।
कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी महावीर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश सरकार होंगे। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट श्री हरि शंकर जैन साथ में विशिष्ट अतिथि एडवोकेट श्री विष्णु शंकर जैन व अन्य समाज से रणवीर सिंह जी भसीन अध्यक्ष बाबा दीप सिंह सेवा सोसायटी, सरदार निर्मल सिंह जी प्रधान केंद्रीय सिंह सभा आलमबाग, रामखेलावन अध्यक्ष संत रविदास सेवा समिति उत्तर प्रदेश लखनऊ, राज योगिनी ब्रह्म कुमारी बहन राधा दीदी जी मुख्य प्रभारी बीके लखनऊ जोन, बद्री विशाल तिवारी जी असिस्टेंट डायरेक्टर कृषि विभाग उत्तर प्रदेश, कार्यक्रम के मध्य भारतीय पुरातत्व संस्कृति की रक्षा एवं सनातन की रक्षा में जैन समान रत्न विष्णु जी का समाज द्वारा सम्मान, जिन्होंने राम जन्मभूमि केस में बहुत बड़ी भूमिका निभाई और अब ज्ञानवापी केस में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
भारत सरकार द्वारा 1 नवंबर 2023 से 1 नवम्बर 2024 तक अहिंसा वर्ष घोषित किया है इसी के अंतर्गत इस कार्यक्रम का शुभारंभ जैन धर्म का महान क्षमा वाणी पर्व के रूप में समाज के साथ मना कर महावीर के परंपरा एवं उनके द्वारा दिए शुभ संदेश- जियो और जीने दो को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास एवं शाकाहार का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।