जूनियर नेहरू हॉकी टूर्नामेंट में झांसी के खिलाड़ियों का दबदबा

HOCKY-NEWS

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : नई दिल्ली के शिवाजी नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय विद्यालयीय जूनियर नेहरू हॉकी टूर्नामेंट हो रहा है। जिसमें यूपी का प्रतिनिधित्व झांसी के हाफिज सिद्दीक नेशनल इंटर कॉलेज की टीम कर रही है। शुक्रवार को टीम ने चंडीगढ़ को हराकर सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है।

राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में झांसी की टीम दूसरी टीमों के छक्के छुड़ा रही है। झांसी की टीम ने अब तक तीन मैच खेले, तीनों ही मैच में झांसी की टीम ने दूसरी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया। 23 अक्तूबर को हुए पहले मैच में झांसी की टीम ने केरल की टीम को 3-0 से शिकस्त दी, जिसमें विवेक यादव, सोनू पटेल और अक्षत वर्मा ने 1-1 गोल किया, मैच में अजीत पाल मैन ऑफ द मैच रहे थे। झांसी की टीम का दूसरा मैच 25 अक्तूबर को असम के साथ हुआ, जो झांसी ने 10-0 से जीता। इसमें करन धुनक ने 3, विवेक यादव ने 2, अक्षत वर्मा ने 2, अमन ने 2 और इरफान ने 1 गोल किया था।

करन धुनक बेस्ट प्लेयर रहे। शुक्रवार को हुए मैच में झांसी के खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ को 21-0 से पछाड़ा कर सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है। जिसमें सोनू पटेल ने 5, अश्विनी और प्रद्युम्न ने 4, विवेक यादव ने 3, अतुल, अखिलेश, आर्यन, अक्षत और साजन ने 1-1 गोल किया। टीम के साथ अतुल कुमार त्रिवेदी और रईसुद्दीन भी हैं।

डीआईओएस राजेश कुमार सिंह, राजेश सोनकर और प्रधानाचार्य उस्मान खान ने खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं