मेरठ, संवाददाता : मेरठ साउथ स्टेशन पर दोपहर से ही लोग जुटने लगे और दो बजे तक काफी संख्या में यात्री इकट्ठा हो गए। टिकट काउंटर पर गाजियाबाद, साहिबाबाद के लिए टिकट लेने के लिए कतार लगी। जहां कैश काउंटर पर भीड़ अधिक थी तो वहीं ऑनलाइन पेमेंट पर गिनती के लोग थे।
इसी बीच फर्राटे के साथ मोदीनगर से पहुंची ट्रेन के साथ जमकर सेल्फी ली जा रही थी और वीडियो बन रही थी। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने दो बजे का इशारा किया तो नन्ही पंखुड़ी चहक उठी। बोली, मम्मी जल्दी बैठो ट्रेन चलने वाली है …. पंखुड़ी की मानिंद हर कोई इसी उत्साह से ट्रेन में सवार हुआ और मेरठ साउथ से साहिबाबाद के लिए नमो भारत ट्रेन चल पड़ी।
नमो भारत महज 29 मिनट में पहुंची साहिबाबाद
मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन रविवार को दोपहर दो बजे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया। ट्रेन महज 29 मिनट में साहिबाबाद पहुंच गई और वहां से इतने ही समय में वापसी भी हुई। ट्रेन में लगे मॉनिटर पर स्टेशन और ट्रेन की गति लगातार दिखती रही। गाजियाबाद से साहिबाबाद के बीच ट्रेन एक बार तो 161 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी। इस स्टेशन में तीन लेवल हैं जिसके तहत ग्राउंड, मेजेनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म। इसकी लंबाई लगभग 215 मीटर, चौड़ाई 36 मीटर और ऊंचाई 22 मीटर है।
इस आठ किलोमीटर अतिरिक्त सेक्शन के जुड़ने के साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब परिचालित हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक नौ स्टेशन शामिल हैं। साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक पूरे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी, और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों साहिबाबाद और मेरठ साउथ से रात 10 बजे रवाना होगी।
30 मिनट में पहुंचेंगे साहिबाबाद
मेरठ साउथ स्टेशन मेरठ का पहला स्टेशन है जिसके आसपास मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, बहादुरपुर, अमीनगर, छज्जूपुर, खरखौदा, कादराबाद आदि क्षेत्र आते हैं। इस स्टेशन के शुरू होने से इन यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो गयी है। मेरठ साउथ से नमो भारत ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्री लगभग 30 मिनट में साहिबाबाद पहुंच सकेंगे। आरआरटीएस ट्रेनों के अलावा, यह स्टेशन मेरठ क्षेत्र के लिए स्थानीय मेट्रो सेवाएं भी प्रदान करेगा। स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म पर तीन ट्रैक हैं, दो नमो भारत ट्रेनों के लिए और एक मेट्रो सेवाओं के लिए।