पीटीआई, न्यूयार्क। अगले माह अमेरिका में होने वाले एक मेगा कम्युनिटी इवेंट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इसमें सम्मिलित होने के लिए 24000 भारतवंशियों ने पंजीकरण कराया है। ‘मोदी एंड यूएस‘ प्रोग्रेस टुगेदर’ कार्यक्रम 22 सितंबर को नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजीयम में आयोजित किया जाएगा, जिसकी क्षमता 15,000 लोगो की बैठने की है।
इंडो-अमेरिकन कम्युनिटी आफ यूएसए (आइएसीयू) ने मंगलवार को कहा कि 24,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों ने मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए पंजीकरण किया है। प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को यहां उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करेंगे।
42 राज्यों से भारतवंशी अमेरिकियों के भाग लेने की उम्मीद
आइएसीयू ने कहा कि कम से कम 42 राज्यों से भारतवंशी अमेरिकियों के भाग लेने की उम्मीद है। कार्यक्रम के एक प्रमुख आयोजक ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सकें।
हम बैठने की व्यवस्था का कर रहें हैं इंतज़ाम
आगे उन्होंने कहा कि हम बैठने की व्यवस्था का इंतज़ाम करने और अपने वेलकम पार्टनर्स के साथ समन्वय करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने जा रहे हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। एक प्रमुख आयोजक बोले कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए वचन बद्ध हैं कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सकें।