नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व कप 2023 का खुमार चढ़ने लगा है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है, फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 10 टीमों में से फिलहाल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्क्वॉड का एलान किया है, बाकी टीमों की तरफ से अबतक कोई अपडेट नहीं मिला है।
बता दें कि भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। ऐसे में सभी टीमों के चयन करने की आखिरी तारीख कब तक है और किन बातों का टीमों को ध्यान रखना चाहिए जानते है इस आर्टिकल के जरिए।
ICC ने जारी की डेडलाइन
दरअसल, विश्व कप 2023 में सभी 10 देशों को अपनी टीमों का एलान 28 सितंबर तक करना है। इसकी जानकारी आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दी है।
इस दिन के बाद अगर किसी टीम का प्लेयर घायल हो जाता है तो उसके लिए टीम को आईसीसी से टीम में बदलाव करने के लिए मंजूरी लेनी होगा । ऐसे में टीम के पास अपनी स्क्वॉड का एलान करने के लिए सिर्फ 51 दिन बाकी बचे है।
बता दें कि भारत में साल 2011 में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था और एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में 12 साल बाद भारत में ये टूर्नामेंट होने जा रहा है, इसलिए टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास दोहरा पाएगी या नहीं ?
8 अक्टूबर से भारतीय टीम करेगी अपने अभियान का आगाज-
8 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई
11 अक्टूबर, भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
15 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
19 अक्टूबर, भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे
22 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
29 अक्टूबर, भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ