वाराणसी,संवाददाता : हवा में नमी की वजह से बुधवार को धूप का असर कम रहा। शाम करीब पांच बजे कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। जबकि ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर तेज वर्षा हुई। वहीं गुरुवार की सुबह से ही उमस भरा मौसम बना रहा ।
वाराणसी में मानसून की रफ्तार थम गई है। बादलों की आवाजाही जारी रहने की वजह से कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है, लेकिन अच्छी बारिश अगले सप्ताह से होने के आसार हैं।
हवा में नमी की वजह से बुधवार को धूप का असर कम रहा। शाम करीब पांच बजे कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। जबकि ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 28 मिलीमीटर बारिश हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज पांडेय ने कहा कि मानसून थोड़ा कमजोर हो गया है । अगले सप्ताह से तेज वर्षा देखने को मिल सकती है।