नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : आजकल कोई फिल्म ढाई घंटे से ज्यादा बड़ी हो जाए तो थिएटर में बैठी ऑडियंस बोर हो जाती है, लेकिन साजिद नाडियाडवाला ने अपनी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5 Collection) में डबल क्लाइमैक्स डालने का रिस्क लिया। अक्षय कुमार की किलर कॉमेडी फिल्म 6 जून को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
हाउसफुल A और हाउसफुल B के साथ इतने बड़े बजट की फिल्म को रिलीज करना अक्की के लिए एक रिस्क था, लेकिन ये उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। हाउसफुल 5 को थिएटर में 28 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाए, नीचे देखें आंकड़े:
हाउसफुल 5 के 28 दिनों की आमदनी से भरी मेकर्स की झोली
मां-कन्नप्पा और सितारे जमीन पर के बीच भी हाउसफुल 5 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और वर्ल्डवाइड दोनों ही जगह हर दिन एक अच्छी कमाई निकालने में कामयाब हो रही है। फिल्म के 240 करोड़ का बजट फिल्म विश्वभर की कमाई से पहले ही निकाल चुकी है। बुधवार को भी फिल्म ने मेट्रो इन दिनों की रिलीज के बीच खुद को बॉक्स ऑफिस पर बखूबी संभाला।
सैकनलिक.कॉम की एक खबर के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने बुधवार को रिलीज के 28वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 16 लाख के आसपास का व्यवसाय किया है। चार हफ्ते पूर्ण करने के साथ ही भारत में अक्षय-जैकलीन की फिल्म ने कुल 182.98 करोड़ तक व्यवसाय कर लिया हैं।
वर्ल्डवाइड भी चला हाउसफुल 5 का सिक्का
रितेश देशमुख ,अक्षय कुमार-और अभिषेक बच्चन स्टारर किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 इंडिया में जितना अच्छा व्यवसाय कर रही है, उससे ज्यादा तेज रफ्तार फिल्म की विश्व भर में है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 28 दिनों में टोटल 287.75 करोड़ की कमाई की है। 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए मूवी को अब महज 13 करोड़ रुपए का बिजनेस वर्ल्डवाइड और करना है।
आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा के बाद हाउसफुल 5 वह दूसरी फिल्म है, जिसने ओवरसीज मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई की है। इस मूवी की विदेशों में कुल आमदनी 70.25 करोड़ तक की हुई है।