MAU : 8000/ कमाने वाले के पास करोड़ों की संपत्ति, जमीन और मकान कुर्क

mau-news

मऊ , संवाददाता :UP Crime News: मऊ जिले की पुलिस ने करोड़ों की साड़ी चोरी करने के मामले में कुर्की की कार्रवाई की है। आरोपी के घर पर नोटिस भी चस्पा की गई है। 31 दिसंबर 2025 को आरोपी के परिजनों के नाम से बैंक में जमा 83.90 लाख रुपये जब्त किए गए थे।

जिलाधिकारी के आदेश पर मऊ कोतवाली पुलिस ने अपराध की कमाई पर बड़ा प्रहर किया है। साड़ी चोरी मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर होजैफा नसीम की पुलिस ने बृहस्पतिवार को 1.46 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन और मकान जब्त कर लिया। 31 दिसंबर 2025 को इसके परिजनों के नाम से बैंक में जमा 83.90 लाख रुपये जब्त किया गया था। 

सीओ सिटी कृश राजपूत के नेतृत्व में पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के डोमनपुरा में पहुंचकर डुग्गी पिटवाते हुए कार्रवाई की। 05 दिसंबर 2025 को पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना शहर कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुरा निवासी होजैफा नसीम, उसके पिता नसीम अहमद उर्फ कोठा, भाई हारिस और डोमनपुरा निवासी साहब अहमद, दक्षिण टोला थाना के नवापुरा निवासी मोहम्मद आमिर, हमीनपुरा पश्चिम निवासी मोहम्मद उमर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। 

इन पर साड़ी की दुकान और गोदाम से 2.96 करोड़ रुपये की साड़ियां चोरी करने का आरोप सिद्ध हुआ था। शहर कोतवाली के न्याज मोहम्मदपुरा निवासी साड़ी दुकान मालिक अफजाल की तहरीर पर 12 फरवरी 2025 को होजैफा नसीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। होजैफा सात साल से दुकान पर काम करता था। 

पुलिस ने की कार्रवाई

काफी समय से बिना जानकारी के दुकान और गोदामों से साड़ियां निकालकर अपने ठिकाने पर जमा करता था। 13 फरवरी 2025 को आरोपी होजैफा नसीम और साहब अहमद को पुलिस ने बंधा रोड से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर दोस्त मोहम्मद आमिर के घर 34 बोरियों में रखी 3344 साड़ियां और साहव अहमद के घर में चार बोरे में रखी 275 साड़ियां बरामद हुई थी। इन साड़ियों की कीमत 20.64 लाख रुपये थी। दुकान मालिक का आरोप था कि पांच व्यवसायिक फर्मों से गिरोह ने 2.96 करोड़ रुपये की साड़ियां चोरी करके बेच दी। 

एसपी इलामारन जी ने बताया कि होजैफा नसीम गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अवैध रूप से धन अर्जित किया था। उसी अवैध धन से डोमनपुरा में गाटा संख्या 69 52 कड़ी (210.6 वर्गमीटर) जमीन खरीदकर मकान बनवाया था। इस जमीन का सर्किल रेट 48.71 लाख और बाजारू कीमत लगभग 1,46,13,000 रुपये आंका गया है। जांच के दौरान उसके पास संपत्ति खरीदने का कोई वैध आय स्रोत नहीं पाया गया। विवेचना कर जिलाधिकारी के यहां पेश की गई थी। इसी आधार पर 13 जनवरी को उनके कोर्ट ने संपत्ति जब्त करने का फैसला सुनाया था।

14 दिन पहले गिरफ्तार हुए थे पिता पुत्र
एक जनवरी को सिवान जनपद के तेलहट्टा बाजार से हौजैफा के भाई हारिस नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि था पिता नसीम अहमद उर्फ कोठा दो जनवरी की सुबह वाराणसी से मऊ पहुंचने वाला है। लिस टीम ने दबिश देकर दो जनवरी की सुबह 08.30 बजे के रेलवे स्टेशन स्थित रामलीला मैदान के पास से पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी नहीं हो पाने के कारण एसपी ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World