कन्नौज, संवाददाता : जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में पति से विवाद के कारण मायके में रह रही महिला की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। गांव वालो ने शव को देखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पांच घंटे बाद महिला के शव की शिनाख्त हो सकी। एसपी और सीओ तिर्वा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जा कर जांच पड़ताल की।
ठठिया थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे के किनारे बुधवार की सुबह इनायतपुर गांव के पास ठठिया-सुरसी मार्ग पर खेत के किनारे खून से लथपथ महिला का शव गांव वालो ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल किया । पांच घंटे बाद सुरसी के सर्वेश वाल्मीकि ने शव की शिनाख्त बहन अनीता के रूप में की।
घटनास्थल पर कई जगह खून पड़ा हुआ था और महिला के सिर में चोटो के निशान थे। इससे साफ जाहिर हो रहा था कि अनीता की हत्या कर शव को फेंक दिया । घटना की जानकारी पर एसपी अमित कुमार आनंद, तिर्वा सीओ शिवप्रताप सिंह, अजय अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई
सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
फोरेंसिंक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य
एसपी के साथ पहुंची फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल की फोटो ली और मिट्टी पर खून के नमूने के साथ साक्ष्य एकत्र किए। साक्ष्य के आधार पर फॉरेंसिक टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला के गायब थे जूते
महिला ने मौजे पहन रखे थे, लेकिन उसके जूते गायब थे। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था कि हत्या करने के बाद शव को घसीट कर किनारे किया गया है और उसके बाद हत्यारा शव को फेंक कर फरार हो गया।
तिर्वा जाने को कहकर निकली थी अनीता
भाई सर्वेश ने बताया कि बहन अनीता मंगलवार की रात नौ बजे घर से तिर्वा जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद से वापस नहीं आई। बुधवार सुबह ठठिया-सुरसी मार्ग पर खेत में शव पड़े होने की जानकारी मिली, जिसके बाद घर के लोग मौके पर पहुंच गए।
पति से विवाद के कारण मायके में रहती थी महिला
भाई सर्वेश ने बताया कि बहन अनीता की तिर्वा कस्बा के दुर्गा नगर मोहल्ला निवासी रमेश वाल्मीकि के साथ शादी हुई थी। रमेश ने भाई की पत्नी के नाम प्लाट कर दिया था। इसको लेकर बहन और रमेश के बीच विवाद हो गया था। विवाद होने पर बहन अपने दोनों बच्चों को ससुराल में छोड़कर अलग रहने लगी थी। कुछ महीने पहले बहन मायके में आकर रहने लगी थी।