मऊ, संवाददाता : शुक्रवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जनपद में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम स्तर पर स्थापित की जाने वाली डिजिटल लाइब्रेरी के संबंध में कैंप कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए शासन स्तर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर पंचायत स्तर पर 28 तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 288 डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें नगर पालिका एवं नगर पंचायत में वार्ड स्तर पर 14, नगर क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 7 तथा माध्यमिक विद्यालयों में 7 पुस्तकालयों की स्थापना किया जाना है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर 144, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 72 तथा माध्यमिक विद्यालयों में 72 स्थलों पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चयनित स्थलों का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर जनपद की सभी न्याय पंचायत स्थित 92 विद्यालयों, 17 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों, बीआरसी स्थित 9 विद्यालयों, तथा 67 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष स्थलों का चयन सर्वे कार्य पूर्ण कर ऐसे कंपोजिट विद्यालयों व जूनियर हाई स्कूलों का चयन करने के भी निर्देश दिए, जहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो तथा अधिक से अधिक लोग डिजिटल लाइब्रेरी से लाभान्वित हो सके। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र कुमार समेत समस्त नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे।