श्रीनगर, संवाददाता : श्रीनगर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस साल सितंबर में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले कोकरनाग में हुई मुठभेड़ की जांच की कमान अपने हाथों में ले ली है। सात दिन तक चली इस मुठभेड़ के दौरान आतंकी उजैर खान और उसका सहयोग मार गिराया गया था। वहीं, भारतीय सेना के कर्नल, एक मेजर और एक सैनिक, जे-के पुलिस के एक डीएसपी बलिदान हो गए थे।
एनआईए ने इस सप्ताह की शुरुआत में गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी एक आदेश के बाद मामले को अपने हाथ में लेते हुए एक नया केस दर्ज किया और अपने क्षेत्रीय शाखा कार्यालय में प्रतिनियुक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी को प्रभार देकर इसकी जांच शुरू कर दी।
कोकरनाग मुठभेड़ 13 सितंबर को शुरू हुई, जो कि 19 सितंबर तक चली। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में 13 सितंबर को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई। मुठभेड़ करीब सात दिनों तक जारी रही। यह मुठभेड़ पिछले कुछ वर्षों में सबसे लंबी मुठभेड़ रही जो करीब 146 घंटे तक जारी रही।
इस मुठभेड़ की शुरुआत में ही सेना के कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट ने शहादत प्राप्त की जबकि बाद में एक और सेना का जवान ने प्रदीप वीरगति को प्राप्त किया।