वाशिंगटन, रायटर : अमेरिका ने एक बार फिर से लाल सागर में हूती विद्रोहियों पर कार्रवाई की है। अमेरिका नौसेना ने लाल सागर में व्यापारी जहाज पर हूती विद्रोहियों के हमले को नाकाम करते हुए उसके तीन जहाजो को डुबो दिया, जिसके कारण 10 आतंकवादी मारे गए। अमेरिका अधिकारी ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है।
लाल सागर में 48 घंटे के लिए जहाजों की आवागमन पर रोक
यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि अमेरिकी आइजनहावर और यूएस ग्रेवली के हेलीकॉप्टर को एक संकटपूर्ण कॉल मिला, जिस पर कार्रवाई करते हुए हमलावरों को दौड़ाया गया। अमेरिका अधिकारी के अनुसार , हूती विद्रोहियों पर हमला करने के बाद लाल सागर में सभी जहाजों की यात्रा पर 48 घंटों के लिए रोक लगा दी गई है।
10 हूती विद्रियों कीअमेरिका सेना के हमले से मौत
वहीं, हूती विद्रोहियों के एक प्रवक्ता के अनुसार कि समूह ने हमला इसलिए किया क्योंकि जहाज के चालक दल ने चेतावनी कॉल पर ध्यान देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि लाल सागर में अमेरिकी सेना द्वारा उनकी नौकाओं पर हमला करने के बाद 10 हूती नौसैनिकों की या तो मौत हो गई है या फिर वह लापता हो गए हैं।
वहीं, हूती विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह ने हमला इसलिए किया क्योंकि जहाज के चालक दल ने चेतावनी कॉल पर ध्यान देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि लाल सागर में अमेरिकी सेना द्वारा उनकी नौकाओं पर हमला करने के बाद 10 हूती नौसैनिकों की या तो मौत हो गई है या फिर वह लापता हो गए हैं।