काठमांडू, एजेंसी : विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर गए हुए हैं। एस जयशंकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात किया। इस दौरान नेपाल और भारत के बीच दीर्घकालिक बिजली समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के तहत नेपाल अगले दस वर्षो तक भारत को 10,000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा।
राजधानी काठमांडू में एक बैठक के दौरान एस जयशंकर और नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री शक्ति बहादुर बैसनेट की मौजूदगी में बिजली निर्यात समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
नेपाल के ऊर्जा सचिव गोपाल सिगडेल और भारत के ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अगले 10 वर्षो तक नेपाल से भारत 10,000 मेगावाट बिजली के निर्यात की सुविधा देगा।
नेपाली पीएम की भारत यात्रा के दौरान बिजली निर्यात पर सहमति बनी थी
पिछले वर्ष मई में प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बिजली निर्यात पर सहमति बनी थी। इस दौरान भारत-नेपाल ने कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिनमें नेपाल से भारत के बिजली आयात को अगले 10 वर्षो में 450 मेगावाट से बढ़ाकर 10,000 मेगावाट करने का समझौता शामिल था।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी नेपाल यात्रा के पहले दिन की कई तस्वीरें एक्स पर शेयर किया हैं। जयशंकर ने नेपाल के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों से भी मुलाकात किया । इसमें नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली सहित शीर्ष राजनेता शामिल हैं।