कंपाला [युगांडा], संवाददाता : भारत ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) और जी77 समूह के शिखर सम्मेलन की मेजबानी में समर्थन करने के लिए सहायता के रूप में युगांडा को 10 बस, पांच एम्बुलेंस और 10 ट्रैक्टर प्रदान किए हैं।
अफ्रीकी राष्ट्र युगांडा 19 और 20 जनवरी को एनएएम शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। पिछले वर्ष अप्रैल में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युगांडा का दौरा किया और व्यापार और निवेश, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, रक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल और कृषि सहयोग पर चर्चा किया।