कंपाला, एजेंसी : विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नाम) के सदस्य देशों से बोलै है कि पाकिस्तान, भारत के विरुद्ध झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस मंच का खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग कर रहा है। यूगांडा की राजधानी में ‘नाम’ के 19वीं मंत्री स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार रंजन सिंह ने यह टिप्पणी किया । यूगांडा ने 2024-27 के समय के लिए ‘नाम’ की अध्यक्षता संभाला है।
विदेश राज्यमंत्री के अनुसार , ‘हमारा ध्यान नाम संगठन को सामूहिक रूप से मजबूत करने के लिए एक मंच पर आने की है, लेकिन हमने पाकिस्तान द्वारा इस सम्मानित मंच के दुर्भाग्यपूर्ण, गलत एवं जबर्दस्त दुरुपयोग को देखा है क्योंकि वह मेरे देश के विरुद्ध गलत और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करता रहता है।’ सिंह ने कड़े शब्दों में कहा, ‘भारत के आंतरिक मामलो में किसी भी तरह का हस्तक्षेप पूरी तरह स्वीकार्य नहीं है और हम उसे पूरी तरह से खारिज करते हैं।’
जी-77 और ‘नाम’ दोनों संघटनो की अध्यक्षता कर रहे यूगांडा का जिक्र करते हुए राजकुमार रंजन सिंह बोले भारत की अध्यक्षता के दौरान जी-20 में अफ्रीकी यूनियन के शामिल होने के ठीक बाद एक अफ्रीकी देश द्वारा दो महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संगठनों की अगुआई करना महाद्वीप की सामूहिक ताकत को प्रतिबंबित करता है।सिंह ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से अफ्रीका का समय है । राजकुमार रंजन सिंह के अनुसार कि एक संस्थापक सदस्य के रूप में भारत का ‘नाम’ में निवेश है और उम्मीद करता हूँ कि यह युवाओं की आशाओं व आकांक्षाओं की आवाज बनेगा।