जौनपुर, आर.एन.दुबे : खुटहन/सरपतहा पट्टी खुटहन मार्ग बृहस्पतिवार शाम को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूज उठा, जहा पट्टी बाजार में खुटहन मार्ग पर हार्डवेयर व्यवसाई को बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दी और भागने में कामयाब हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टी नरेंद्रपुर के रहने वाले लालबहादुर सोनी की बाजार में प्रसिद्ध हार्डवेयर,समेत अलमारी व बक्से की तीन फार्म संचालित है।खुटहन मार्ग पर लालबहादुर का निजी आवास भी है उसी आवास में इनकी दुकान भी चलती है।शाम करीब सात बजे के आसपास बाइक पर सवार बदमाश आए गोली मारे और फरार हो गए।गोली पेट में लगते ही वो भूमि पर लहूलुहान होकर गिर पड़े।

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर आ गए देखते – देखते काफी भीड़ जमा हो गई। तत्काल उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले आया गया। जहा चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।घटना के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सरपतहा दीपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि घटना खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन करने के साथ – साथ बदमाशो की भी खोजबीन की जा रही है।