पेशावर, एजेंसी : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले में गुप्तचर आधारित अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन दाएश से संबंधित एक आतंकी गिरोह के सरगना को मार दिया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार कि क्षेत्र में एक कट्टर आतंकी की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया।
मुठभेड़ में मार दिया गया सरगना
सेना ने कहा है कि घमासान मुठभेड़ के बाद दाएश (इस्लामिक स्टेट) से संबंधित आतंकी सरगना सुरात गुल उर्फ सैफुल्ला मार दिया गया। आतंकियों के कमांडर के पास से हथियार, गोलियां और विस्फोटक बरामद किये गए । यह आतंकी टारगेटेड हत्याओं के साथ ही फिरौती जैसी अनगिनत आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था।
बलूचिस्तान में हुई थी 12 लोगों की मृत्यु
पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनाव से पहले सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में प्रत्याशियों और चुनाव अधिकारियों को निशाना बनाने में तेजी आई थी। बलूचिस्तान में एक निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के बाहर बम विस्फोट में 12 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।