देहरादून, संवाददाता : उत्तराखंड में शनिवार को देर रात्रि को हुई बर्फबारी के बाद सुबह जब धूप निकली तो पहाड़िया चांदी सी चमक उठीं। ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी अब निचले इलाको तक भी पहुंच गई। गांव में खेत खलियान, चौक और आम रास्ते बर्फ से ढक गए। रात को पाला गिरनेके कारण बर्फ जम गई। अब ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है।
रामणी गांव के ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने कहा कि बर्फबारी के बाद धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली है। घूनी, पडेरगांव, जोशीमठ के साथ ही तपोवन क्षेत्र के गांवों में भी बर्फबारी गिरी है। पोखरी ब्लॉक के नैल ,ब्राह्मण थाला, मोहनखाल,नैल, कलसिर गांव में भी वर्षा के साथ ही बर्फबारी हुई।