लखनऊ, शिव सिंह : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार की रात तीन बदमाशों ने ओला चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और बाईक छीन कर धमकाते हुए फरार हो गए। लुटेरों ने चारबाग से मोहनलालगंज के लिये राइड बुक की और पीजीआई कोतवाली के पीछे नहर की पटरी पर घटना को अंजाम दिया।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की है घटना
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से जनता पहले से त्रस्त है वहीं शनिवार की रात ओला राइडर के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस लीपापोती करने में जुटी हुई है।लूट की वारदात के शिकार हुए पीड़ित ओला चालक सतीश ने बताया कि वो रायबरेली जनपद के थाना शिवगढ़ क्षेत्र का निवासी है और राजधानी के आलमबाग बसस्टैंड के पीछे किराए के मकान में परिजनों के साथ रहते हैं। सतीश अपनी स्प्लेंडर बाइक से ओला और यूबर के जरिये जीविका चलाते हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार की रात तीन लड़कों ने चारबाग से मोहनलालगंज के लिये बाइक बुक की और तीनों उसपर सवार होकर रवाना हुए।पीजीआई कोतवाली के पीछे दीनदयाल पार्क के पास नहर का सूनसान रास्ता पड़ते ही बहाने से गाड़ी रुकवाई और उस पर टूट पड़े। लुटेरों ने उसी के हेलमेट से उसकी जम कर पिटाई की,चालक के मुताबिक लुटेरों ने उनका मोबाइल भी छीनने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी तरह भाग कर बचा लिया और लुटेरे बाइक पर फर्राटा भरते आंखों से ओझल हो गये।
पीड़ित चालक ने बताया कि स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लूटने के बाद अगले ही दिन रविवार को लुटेरों से मोहनलालगंज के एक दुकानदार का मोटरसाइकिल खरीदने का सौदा दस हजार में तय हुआ लेकिन दुकानदार ने मोटरसाइकिल के नम्बर से गाड़ी पहचान ली और उसने पीड़ित चालक के साले को फोन कर जानकारी दी।पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे अभियुक्त को रविवार की रात में पकड़ लिया।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक मामला चोरी का है,गिरफ्तार किये गए आरोपियों में दो बाल अभिचारी हैं वहीं तीसरे वयस्क अभियुक्त हिमांशु पुत्र दीपक कुमार निवासी गोपालखेड़ा मोहनलालगंज को जेल भेजा गया है।