Hardik Pandya ने धमाकेदार वापसी करते हुए टी-20 में टीम को दिलाई जीत

SPORTS-NEWS

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इंजरी से उबरने के बाद हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार अंदाज में मैदान पर वापसी किया है। वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद मैदान पर लौटे हार्दिक ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट अपने नाम कर लिया। हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई।

हार्दिक की जोरदार वापसी

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाले हार्दिक पांड्या लगभग चार माह बाद मैदान पर लौटे। हार्दिक डीवाई पाटिल टी-20 कप 2024 में मैदान पर उतरे। रिलायंस 1 की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने गेंद से धांसू प्रदर्शन किया और 3 ओवर के स्पेल में 22 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटक लिया।

हार्दिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले दो ओवर में उन्होंने 21 रन लुटाए। जबकि , इसके बाद तीसरे ओवर में हार्दिक ने सिर्फ एक रन खर्च किया और राहुल त्रिपाठी और एकनाथ को चलता किया। हार्दिक की गेंदबाजी के दम पर रिलायंस टीम बीपीसीएल को 126 पर समेटने में सफल रही।

बल्लेबाजी में नहीं दिखा सके जौहर
जबकि , हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी में अपने जौहर दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला। हार्दिक जब बल्ला थामकर मैदान पर उतरे, तो टीम को सिर्फ 12 रनो की जरूरत थी। हार्दिक ने 4 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 3 रन बनाए। रिलायंस ने 127 रनो के लक्ष्य को 5 ओवर शेष रहते हुए महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दो सीजन गुजरात टाइटंस की बागडोर संभालने के बाद मुंबई ने हार्दिक को ट्रेड करते हुए घर वापसी कराई है। आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई ने एलान किया था कि रोहित शर्मा की जगह पर इस बार टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं