वेलिंग्टन, एजेंसी : न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर बोले कि तेज गेंदबाज नील वेगनर को संन्यास लेने को मजबूर किया गया। 37 वर्षीय वेगनर ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में संन्यास का ऐलान कर दिया। वेगनर को अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था। जबकि वह पहले टेस्ट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे और ड्रिंक्स भी लेकर आए।
रॉस टेलर ने एक कार्यक्रम में बोले , “अब समझ में आ रहा है कि वेगनर को संन्यास लेने पर मजबूर किया गया। वेगनर की प्रेस कांफ्रेंस को सुने तो पता चलता है कि वह संन्यास लेने वाले थे , लेकिन अंतिम टेस्ट मैच के बाद। वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध थे । लेकिन वेगनर को टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया।”
टेलर बोले भविष्य के लिए सोचना जरूरी है, लेकिन आस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में हर हाल में जीतने के लिए मैं नील वेगनेर पर भरोसा था। प्रत्यक्ष रूप से वेगनर के नहीं खेलने से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चैन की बंशी बजा रहे होंगे।