नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : चौथे टेस्ट में बेन स्टोक्स के माइंड गेम का शिकार होने बाद सरफराज खान ने शुक्रवार को वापसी करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ एक और शानदार पारी खेला।
धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया । सरफराज खान ने 60 गेंदो पर 56 रनो की पारी खेली। मुंबई के इस बल्लेबाज से टी20 किंग सूर्यकुमार यादव बेहद प्रभावित दिखे ।
सूर्य ने लिखा- ‘शेर भूखा है’
सरफराज ने पारी खेलने के दौरान जिन गेंदों का सामना किया, जिसमे से 93 प्रतिशत गेंद उन्होंने मिडल की और केवल तीन गेंद उनसे बीट हुई। उस आंकड़े का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया सूर्य ने इसे कैप्शन दिया, ‘शेर भूखा है।’
सूर्य ने किया था प्रेरित
सूर्यकुमार सरफराज के बहुत बड़े प्रशंशक रहे हैं, क्योंकि दोनों क्रिकेटर एक ही एस्टेट टीम के लिए खेलते हैं। सूर्यकुमार ही थे सूर्य ने सरफराज के पिता नौशाद को अपने बेटे का डेब्यू देखने के लिए राजकोट जाने के लिए प्रेरित किया था। सूर्यकुमार ने एक वॉयस नोट जारी कर सरफराज को राजकोट जाने के लिए प्रेरित किया था।
