लखनऊ, संवाददाता : अलीगढ़ एयरपोर्ट से 11 मार्च को पहली उड़ान शुरू होगी। इसके लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहली उड़ान के लिए सभी 19 सीटें बुक हो चुकी हैं। एक दिन पूर्व रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम आजमगढ़ में होगा। प्रधानमंत्री अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट समेत पांच शहरों से हवाई सेवा की शुरूआत करेंगे। समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन के स्तर से उद्घाटन की तैयारी जारी है। अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।
10 मार्च को होगा उद्घाटन समारोह
डीएम विशाख जी के मुताबिक 10 मार्च को सुबह 10 बजकर 50 मिनट से उद्घाटन समारोह शुरू होगा। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद राजवीर दिलेर, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, सातों विधायक, तीनों एमएलसी समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
डीएम ने कहा कि उद्घाटन समारोह के अगले दिन 11 मार्च को 19 सीटर विमान अलीगढ़ से लखनऊ तक की पहली उड़ान भरेगा। यह विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से पहले मुरादाबाद आएगा। जहां यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। दूसरा विमान अलीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा। यह विमान पहले से यहां तैयार रहेगा।
प्रभारी एयरपोर्ट एसएस अग्रवाल ने कहा कि अलीगढ़ में उड़ान की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी फ्लाई बिग के अधिकारी और कर्मचारी भी एयरपोर्ट पर आ गए हैं। एयरपोर्ट के काउंटर से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है, जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। पहले दिन की पहली उड़ान की सारी टिकट बुक हो गईं।
एक घंटे के अंदर ही अलीगढ़ से लखनऊ की यात्रा होगी। अलीगढ़ से लखनऊ का किराया 1500 से लेकर छह हजार तक रहेगा। लखनऊ एयरपोर्ट से पहला विमान 11 मार्च को दोपहर 12:55 बजे अलीगढ़ के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 2:25 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। करीब एक घंटे तक विमान यहां रुकेगा। फिर दोपहर 3:25 बजे अलीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा।