लंदन, एजेंसी : इंग्लैंड के एक डाकघर की पूर्व प्रबंधक भारतवंशी सीमा मिश्रा ने डाक घर के पूर्व बॉस की माफी ठुकरा दिया है। सीमा को गलती से जिस समय जेल भेजी गयी थी उस समय सीमा मिश्रा गर्भवती थीं। जेल में साढ़े चार माह गुजारने के बाद सीमा मिश्रा ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। घोटाले की जांच अब भी चल रही है। 47 वर्ष की हो चुकीं सीमा मिश्रा को अप्रैल 2021 में निर्दोष साबित हुई ।
डाकघर में उप-डाकपाल थीं – सीमा
अपीलीय अदालत ने निर्णय दिया कि 12 वर्ष पहले गलती से जेल भेज दिया गया था। सीमा मिश्रा को 75000 पाउंड की चोरी करने का दोषी करार न्यायालय ने दिया था, जिसके बाद सीमा मिश्रा को जेल भेज दिया गया था । डाकघर में वह उप-डाकपाल थीं।
इस कारण ठुकराया माफीनामा
लंदन के पोस्ट आफिस होराइजन आइटी जांच की गुरुवार को हुई सुनवाई के समय पूर्व डाकघर प्रबंध निदेशक डेविड स्मिथ ने सीमा को सजा सुनाए जाने के बाद भेजे गए बधाई ईमेल के लिए माफी मांगी। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सीमा ने माफीनामा ठुकरा दिया। इसका कारण यह है कि उनकी सजा के कई वर्ष बाद माफी मांगी गई।