गाजियाबाद, संवाददाता : शुक्रवार को मतदान होने के बाद गोविंदपुरम अनाज मंडी में ईवीएम जमा की जाएंगी। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। शुक्रवार शाम चार बजे से गोविंदपुरम अनाज मंडी की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। रूट डायवर्जन शुक्रवार शाम चार बजे से देर रात तक ईवीएम जमा होने तक जारी रहेगा। एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार का कहना है कि असुविधा से बचने के लिए दूसरे रास्तो का प्रयोग करें।
यहाँ रहेगा रूट डायवर्जन
हापुड चुंगी से गोविंदपुरम अनाज मंडी की ओर भारी व व्यावसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन हापुड़ चुंगी से डायमंड तिराहा से आत्माराम स्टील तिराहा होते हुए एनएच 09 होकर जा सकेंगे या हापुड चुंगी से एएलटी की ओर भी जा सकते हैं।
डासना पुल से गोविंदपुरम होते हुए हापुड़ चुंगी की ओर भारी व व्यावसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन डासना से एनएच- 09 होते हुए आत्माराम स्टील तिराहा से डायमण्ड तिराहा से हापुड़ चुंगी होकर जाएंगे।