मऊ, संवाददाता : मंगलवार को जनपद के जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय मऊ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में गर्मी के मौसम में होने वाली जानलेवा बीमारियों के बारे जानकारी दी गई और लोगों को इनसे बचाव के बारे में बताया गया।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय मऊ में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान डॉ उमेश सिंह ने मरीज एवं उपस्थित लोगों के बीच गर्मी से होने वाले जानलेवा बीमारियों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में सन स्ट्रोक,हीट स्ट्रोक,डायरिया,डिसेंट्री, ब्रेन स्ट्रोक आदि गंभीर बीमारी होने का खतरा पैदा हो जाता है, इससे बचाव हेतु अनावश्यक धूप में जाने से बचें एवं नींबू पानी का सेवन करते रहना चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा तरल खाद्य पदार्थों का सेवन करें, सूती कपड़े पहने और गमछा का प्रयोग करना तथा शरीर को गर्म करने वाले खाद्य पदार्थ को ना खाना और उनसे परहेज करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने लोगों के बीच महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने के साथ ही जनमानस को प्रशिक्षित करने का भी प्रयास किया और लोगों को विषम परिस्थिति में तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा सरकारी अस्पताल में तुरंत संपर्क करने की अपील भी की।