जौनपुर, आर.एन. दुबे : मलूकपुर गांव में खुटहन वाया मोहदीसराय मार्ग पर मंगलवार की शाम पिकअप ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दिया। कार चालक उतर कर पूछताछ कर रहा था कि पिकअप चालक सहित अज्ञात चार लोगों ने लाठी डंडा से उस पर हमला कर दिया। लोगों को जुटता देख वाहन सहित चारों मौके से फरार हो गए। घायल की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप सवार चारों अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मनवल गांव निवासी कर्मराज यादव अपनी अल्टो कार में पिता उमानाथ,भाई और भांजे को बिठाकर सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात जा रहे थे। उक्त बाजार के पास पीछे से आ रही पिकअप ने कार के साइड में टक्कर मार दिया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। उमानाथ कार से उतर पिकअप चालक से नाराजगी जाहिर करने लगे। जिससे गुस्साए पिकअप पर चालक सहित चार लोगों ने उन पर लाठी डंडा से हमला कर दिया।
आरोप है कि बीच बचाव को आये उसके पिता,भाई और भांजे को भी लात घूंसो से पीटा। शोरगुल सुन लोगों को मौके की तरफ आता देख सभी आरोपित वाहन में बैठ फरार हो गए। घायल कार चालक ने पिकअप का पंजीयन नंबर सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।