कोलकाता, एजेंसी : सोमवार शाम कोलकाता आ रही कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की चार्टर फ्लाइट को खराब मौसम के चलते गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया। केकेआर प्रबंधन की ओर से गुवाहाटी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग करा दी गई।
एयरोप्लेन ने कोलकाता टीम को लेकर सोमवार शाम 5.45 बजे लखनऊ से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। एयरोप्लेन के शाम 7.25 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचना था लेकिन शाम को कोलकाता व आसपास के जिलों में आंधी-तूफान के साथ वर्षा शुरू होने के कारण विमान का रुख गुवाहाटी भेज दिया गया। ज्ञात हो कि कोलकाता का 11 मई को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मुंबई से मुकाबला है।
आपको ज्ञात हो कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस समय आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। केकेआर ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 98 रनो के विशाल अंतर से हरा दिया था । श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली केकेआर ने अब तक 11 मैचों में 8 मैचो जीत दर्ज किया।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट आउट होकर 235 रन बना लिए थे। केकेआर ने लखनऊ के खिलाफ सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ कर लिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के कमजोर फील्डिंग के चलते हुए और पूरी टीम 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई।