जम्मू, संवाददाता : इस वर्ष 29 जून से शूरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान गांदरबल में दुकानों के चयन के लिए मंगलवार को डीसी कार्यालय में बैठक की गई। चयन प्रक्रिया डीसी श्यामबीर और एडीसी (विकास) मुश्ताक अहमद सिमनानी की निगरानी में की गई। कहा गया कि यात्रा मार्ग पर बालटाल, दोमेल, रेलपथरी, और संगम सहित कई प्रमुख स्थानों का दुकानों के लिए चयन किया गया है।
इन निर्धारित स्थानों पर कुल 134 आवेदनों का चयन किया गया है। रैंडमाइजेशन के माध्यम से दुकानों की मंजूरी और आवंटन एक निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करता है, जिससे सभी आवेदकों को समान अवसर मिलते हैं।
यह प्रक्रिया अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि मार्ग पर तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध होंगी। डीसी ने इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन पर संतुष्टि व्यक्त किया और सभी भक्तों के लिए एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित तीर्थयात्रा की सुविधा के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।