कबीरधाम, संवाददाता : जिले के पंडरिया ब्लॉक के तहत कुकदूर थाना इलाके के ग्राम बाहपानी में सोमवार दोपहर करीब एक बजे पिकअप पलट गया था। इस पिकअप में तेंदूपत्ता तोड़ने वाले करीब 36 मजदूर सवार थे, जिनमें से 19 मजदूरों ने दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस मामले में कुकदूर पुलिस ने पिकअप वाहन ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के अनुसार वाहन के ड्राइवर दिनेश यादव पिता धनऊ यादव निवासी दमगढ़ थाना कुकदूर और वाहन मालिक रामकृष्ण साहू निवासी ग्राम कुई थाना कुकदूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दूसरी ओर घटना के बाद अब कबीरधाम पुलिस प्रशासन ने मालवाहन में लोगों के बैठाने पर कार्रवाई शुरू कर दिया है। जिले के सहसपुर लोहारा में पिकअप वाहन के चालक कुशल खुसरो पिता गजानंद खुसरो उम्र 23 निवासी पिपरटोला छोटे थाना सिघनपुरी जंगल व पिकअप वाहन के चालक दिलीप पटेल पिता मयाराम पटेल उम्र 48 साल निवासी ग्राम बागुर थाना गंडई जिला केसीजी के खिलाफ तहत कार्रवाई की है। इनसे आठ हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।
दुर्घटना बीमा धनराशि दिलाने की आवश्यकता – पूर्व परिवहन मंत्री
पूर्व परिवहन मंत्री रहे मोहम्मद अकबर ने इस घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पूर्व मंत्री ने मृतकों के परिजनों तथा घायलों को राज्य शासन की ओर से दी गई सहायता राशि के अलावा दुर्घटना बीमा राशि भी दिलाए जाने की जरूरत बताई है। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होने के बाद मालवाहक वाहन का ड्राइवर वाहन से कूद गया।
आजकल के वाहन एडवांस टेक्नोलाजी के हैं, जिसमें ब्रेक फेल की गुंजाइश कम ही रहती है। इसके अलावा वाहन में हैंड ब्रेक की सुविधा भी रहती है। वाहन को गेयर के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। मालवाहक वाहन में सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। बीमा राशि के जरिए भी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाना चाहिए।