वाराणसी, संवाददाता : सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के रामनगर आवास की पानी-सीवर की लाइन पीडब्ल्यूडी ने बंद कर दिया। इस पर राज्यपाल ने जलकल के अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की और भीषण गर्मी में पेयजल की आपूर्ति बाधित करने पर आक्रोश व्यक्त किया ।
इसके बाद जलकल के अधिशासी अभियंता रामअवतार सिंह ने पीडब्ल्यूडी को नोटिस भेजकर पानी और सीवर की लाइन को जुड़वाने को कहा। साथ ही ऐसा न करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी।
दरअसल पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। यहां पड़ाव मार्ग पर रामनगर में नवीन स्कूल के पास पेयजल और सीवर की पाइप लाइन काटकर बंद कर दी गई। यहां पर पीडब्ल्यूडी की ओर से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है।
बीते पांच दिन पूर्व यहां पर निर्माण कार्य के दौरान पीडब्ल्यूडी ने सीवर और पानी की पाइप लाइन को बाधित कर दिया। इस लाइन से सिक्किम के राज्यपाल के आवास में पेयजल और सीवर की सुविधा दी जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने पूर्व में यहां पर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने सिक्किम के राज्यपाल से शिकायत की।