नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : आजकल लोग सोशल मीडिया पर रील बनाने के प्रयास में कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, भले ही उसमें उनकी जान खतरे में क्यों ना पड़ जाए। जबकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा ट्रैफिक नियमों को तार-तार करते हुए अपनी और सड़क पर दूसरे लोगो की जान को जोखिम में डाल रहा है। यह प्रकरण राजस्थान के झालावाड़ जिले का है।
वीडियो में युवा चलती कार पर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है। मुंबई पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित पुलिस स्टेशन को युवा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए सूचित किया।
मुंबई पुलिस के ट्वीट पर झालावाड़ पुलिस का जवाब
एक्स पर मुंबई पुलिस द्वारा टैग करने के उपरांत झालावाड़ पुलिस ने इस प्रकरण पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थानाधिकारी को नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया है।”
कार राजस्थान नंबर वाली नेम प्लेट सामने आई
वायरल वीडियो में गाड़ी चला रहा युवा स्विफ्ट कार का गेट खोलकर चलती कार से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। अचानक से वह कार के गेट पर खड़ा होकर छत पर चढ़ जाता है। पीछे से कोई दूसरा व्यक्ति इसका वीडियो बना रहा है। वीडियो में कार का राजस्थान नंबर वाली नेम प्लेट भी साफ दिखाई दे रही है जबकि अभी पुलिस द्वारा युवा पर कार्रवाई करने की बात सामने नहीं आई है।