कानपुर, संवाददाता : भीतरगांव ब्लॉक के कस्बा साढ़ स्थित 220 केवी बिजली घर को लकड़बग्घा ने अपने परिवार के साथ बीते 18 जून की रात से ठिकाना बना लिया है। नर-मादा लकड़बग्घो के साथ दो छोटे बच्चे भी मौजूद हैं। बिजली घर के अंदर एक साथ घूमते चार लकड़बग्घों को देखने के बाद कर्मचारी दहशत में है।
कालोनी में रह रहे कर्मचारियों के परिजन बाहर नहीं निकल रहे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग को फोटो भेजने के साथ इनको पकड़ने का निवेदन किया है। भीतरगांव के कस्बा साढ़ में 220 केवी का बङा बिजलीघर स्थापित है ।
परिसर के अंदर विद्युत केबिलों का जाल भूमिगत पक्की नालियों के अंदर से गुजरता है। इन्हीं नालियों में 18 जून की रात से 2लकड़बग्घे दो छोटे बच्चों के साथ घुसे हैं। आधा किमी में फैली अंदर ग्राउंड नालियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसमें लकड़बग्घों के कुनबे के साथ अंदर ही अंदर ठिकाना बना लिया है।
वन विभाग से अब तक नहीं आया है कोई कर्मचारी
बिजलीघर के अवर अभियंता अशोक कुमार साहू नेकहा कि पिछले चार दिनों से लकड़बग्घों का मूवमेंट होने से कर्मचारियों के परिवार कॉलोनी से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जेई मो. अशरफ व राजकुमार, तकनीकी टीम मो. निसार अंसारी, सुरेंद्र सविता कहते हैं कि वन विभाग को सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आया है।