जम्मू, संवाददाता : मंदिरों का शहर जम्मू बाबा बर्फानी के रंग में रंग गया है। शुक्रवार को तड़के शिव शंकर के जयघोष के साथ पहल जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। पहले जत्थे में कुल 4603 तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए।
यह तीर्थयात्री बालटाल और पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे। उसके बाद शनिवार सुबह तड़के पवित्र गुफा की ओर यात्रा शुरू करेंगे। इस बार यात्रा 52 दिन तक चलेगी।यह यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है। 19 अगस्त तक बाबा बर्फानी के भक्त उनके दर्शन कर सकेंगे।
अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने से पहले एलजी मनोज सिन्हा ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस समय भगवती नगर में अलौकिक नजारा देखने को मिला। देशभर से पहुंचे श्रद्धालु जय शिव शंकर के जयघोष लगा रहे थे। कोई बाबा के भजन गा रहा था तो कई लोग भजनों पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे।
हर शिव भक्त के चेहरे पर अलग ही खुशी थी। बाबा बर्फानी के दर्शन जाने वाले पहले जत्थे में शामिल तीर्थयात्रियों ने अपने को खूब भाग्यशाली कहा । एक तीर्थयात्री ने कहा कि वह इस दिन का इन्तजार कर रहे थे आखिर आज यह दिन आ ही गया। भगवान शंकर ने उन्हें पहले जत्थे में शामिल होने का मौका दिया, इसलिए बेहद खुश हैं।