जम्मू ,संवाददाता : डोडा, श्रीनगर, किश्तवाड़, पुंछ ,रामबन और राजोरी के लिए किसी आपात स्थिति के अतिरिक्त रात दस से सुबह पांच बजे तक बसों का संचालन नहीं होगा। इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए है।
परिवहन आयुक्त राजेंद्र सिंह तारा ने जारी आदेश में कहा गया है कि इन जिलों के लिए जम्मू से रात्रि में बड़ी संख्या में बसों का संचालन हो रहा है।
इन जिलों के डीसी ने भी रात्रि बस सेवा को लेकर चिंता व्यक्त किया है, क्योंकि इस तरह की व्यवस्था से सड़क हादसे होने की आशंका बनी रहती है। इस तरह की व्यवस्था से ड्राइवरो के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है जो भी सड़क हादसों का एक कारण बन सकती है। निगरानी भी कम हो रही है जिसका ड्राइवर ओवरलोडिंग के रूप में लाभ ले रहे हैं।
इन जिलों के एआरटीओ को अपने क्षेत्र अधिकार में रात्रि बस सेवा को बंद करने के भी निर्देश दिए है। इसका पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। श्रीनगर सहित 6 जिलों में काफी तीखे मोड़ वाले रास्ते हैं। ऐसे में रात के समय यात्री बसों का संचालन होने से सड़क हादसे की आशंका और बढ़ जाती है।