स्कूल के प्राचार्य का ट्रांसफर रुका तो बच्चों ने घोड़ी पर बैठाकर निकाला जुलूस

Agar Malwa-News

आगर मालवा, संवाददाता : बच्चों के पीने के पानी के लिए सरपंच से उलझने के बाद ट्रांसफर किए गए प्राचार्य का तबादला रुक गया है। इस पर बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दूल्हे की प्राचार्य को घोड़े पर बैठाया और गांव में जुलूस निकाला। पूरे रास्ते बच्चे ढोल पर थिरकते हुए चले। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

गुरु शिष्य के प्रेम की एक मिसाल आगर मालवा जिले में देखने को मिली है। यहां प्राचार्य का ट्रांसफर रुकने पर बच्चों को ज्यादा खुशी हुई। हो भी क्यों न, प्राचार्य भी बच्चों से उतना ही प्रेम करते हैं। वे बच्चों के पानी के लिए सरपंच तक से भिड़ गए थे। पिछले सप्ताह आगर जिले पालखेड़ी स्थित शासकीय पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य केसी मालवीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें प्राचार्य मालवीय स्कूल के बच्चों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराने के लिए गांव में सरपंच के विरुद्ध FIR दर्ज कराने की बात कहते दिख रहे थे।

इस मामले में राजनीति का पुट आने के बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने प्राचार्य केसी मालवीय का तबादला सोमवार को स्कूल से करीब अस्सी किलोमीटर दूर कर दिया था। मंगलवार को मामले को लेकर गहमा गहमी रही उसके बाद कलेक्टर ने अपने ही द्वारा जारी आदेश को निरस्त करने का पत्र जारी कर दिया। ट्रांसफर आदेश निरस्त होने के बाद प्राचार्य केसी मालवीय सुबह जब वापस स्कूल पहुंचे तो ग्रामीणों और छात्र छात्राओं ने प्राचार्य मालवीय का दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी की। प्राचार्य मालवीय का इस तरह से स्वागत का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। प्राचार्य केसी मालवीय इसे सच्चाई की जीत बता रहे हैं और छात्र-छात्राएं खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World